scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

“मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान का पांचवा दिन -बैतूल बाजार,मासोद,घोड़ाडोंगरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Scn News India

abhi

नीता वराठे 

पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल झारिया के निर्देशानुसार, बैतूल पुलिस द्वारा “मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान के पांचवे दिन, दिनांक 07.10.24 को विभिन्न पुलिस थानों और चौकियों ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।

थाना बैतूल बाजार स्टाफ ने नव युवक दुर्गा मंडल बाजार चौक पहुँचकर समिति के सदस्यों को पंपलेट और पोस्टर वितरित किए। उन्होंने बैनर के माध्यम से अभियान की जानकारी दी।

चौकी प्रभारी मासोद और स्टाफ ने मासोद के साप्ताहिक हाट बाजार में आए नागरिकों को महिलाओं के प्रति सहयोग, सम्मान और समानता के बारे में जागरूक किया। उन्होंने पंपलेट्स और बैज वितरित किए और समाज में महिलाओं से जुड़ी पुरानी कुरीतियों और रूढ़िवादिता को समाप्त करने की जानकारी दी।

WhatsApp Image 2024 10 07 at 18.25.32 e0f37463

चौकी प्रभारी घोड़ाडोंगरी और स्टाफ ने शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी के छात्र-छात्राओं की मदद से मुख्य बस स्टैंड में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।

थाना कोतवाली पुलिस स्टाफ ने दिनांक 06.10.2024 की रात लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित आनंदम गरबे के दौरान उपस्थित लोगों को शॉर्ट फिल्म दिखाकर “मैं हूँ अभिमन्यु” अभियान का प्रचार-प्रसार किया।

WhatsApp Image 2024 10 07 at 18.25.33 4ccace66

 

GTM Kit Event Inspector: