scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए 91 वनग्रामों के 222 प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल -मध्यप्रदेश शासन वन विभाग भोपाल के निर्देशानुसार 91 वनग्रामों में समस्त सुविधाएं प्रदान कराने के लिए कम से कम 9 श्रेणियों के दावे तैयार करने के निर्देश दिये गये थे। सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन ने बताया कि उक्त निर्देशों के पालन में वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत जिला वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 91 ग्रामों से प्राप्त 222 नवीन प्रस्ताव प्राप्त हुये। सामुदायिक दावे प्रदाय किये जाने के लिए विगत दिवस कलेक्टर बैतूल श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में इन प्रस्तावों का अनुमोदन / मान्य किये गये। बताया गया कि 91 ग्रामों में पूर्व में 362 सामुदायिक दावों को वितरण किये गये है की जानकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई है। इसी प्रकार अन्य आवश्यक दावे तैयार किये जाने के लिए अवगत कराया गया, ताकि अधिक से अधिक दावे तैयार किये जा सके।

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जनप्रतिनिधि को भी अवगत कराया गया है कि प्राप्त प्रस्ताव के अलावा भी आवश्यक दावे के लिए प्रस्ताव वन ग्रामों से तैयार कर जिला स्तर पर भेजने के लिए ग्राम सभाओं को प्रेरित करे। बैठक में वनमण्डलाधिकारी पश्चिम बैतूल / दक्षिण / वन विकास निगम रामपुर भतोडी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बैतूल, अशासकीय सदस्य श्री मंगल सिंह धुर्वे, श्रीमती सोनु भलावी उपस्थित रहे।

GTM Kit Event Inspector: