scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

समाचार पत्रो मे एवं चौक चौराहो पर पोस्टर मे बकायादारो के नाम व राशि नगर पालिका करेगी प्रकाशित

Scn News India

भारती भुमारकर 

कार्यालय नगर पालिका परिषद् सारणी द्वाराआम सुचना जारी कर समस्त बकायादारो को सूचित किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है अतः समस्त बकाया एवं चालू सम्पत्तिकर, जलकर एवं अन्यकर नगरपालिका परिषद् सारनी राजस्व शाखा मे उपस्थित होकर तत्काल जमा करे। अन्यथा की स्थिति में निर्धारित बकायादारो की सूची मे शामिल किया जाकर नाम समाचार पत्रो मे एवं चौक चौराहो पर पोस्टर मे बकायादारो के नाम व राशि प्रकाशित की जायेगी तथा चल-अचल सम्पत्ति कुर्की कर नल कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही की जावेगी। जिसकी समस्त जवाबदारी स्वयं बकायादारो की होगी ।