समाचार पत्रो मे एवं चौक चौराहो पर पोस्टर मे बकायादारो के नाम व राशि नगर पालिका करेगी प्रकाशित
भारती भुमारकर
कार्यालय नगर पालिका परिषद् सारणी द्वाराआम सुचना जारी कर समस्त बकायादारो को सूचित किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की ओर है अतः समस्त बकाया एवं चालू सम्पत्तिकर, जलकर एवं अन्यकर नगरपालिका परिषद् सारनी राजस्व शाखा मे उपस्थित होकर तत्काल जमा करे। अन्यथा की स्थिति में निर्धारित बकायादारो की सूची मे शामिल किया जाकर नाम समाचार पत्रो मे एवं चौक चौराहो पर पोस्टर मे बकायादारो के नाम व राशि प्रकाशित की जायेगी तथा चल-अचल सम्पत्ति कुर्की कर नल कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही की जावेगी। जिसकी समस्त जवाबदारी स्वयं बकायादारो की होगी ।