scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

महिला की नृशंस हत्या के मामले का 24 घंटे के में खुलासा,आरोपी गिरफ्तार

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
परतापुर ग्राम में हुई महिला की नृशंस हत्या के प्रकरण का 24 घंटे के भीतर खुलासा*
*थाना बैतूल बाजार पुलिस द्वारा महिला की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल*
दिनांक 24/03/25 को थाना बैतूल बाजार क्षेत्रांतर्गत ग्राम परतापुर निवासी फरियादिया सृष्टि पिता कमलेश सरयाम ने थाना बैतूल बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23/03/25 की रात्रि में वह पातो बाई के घर के पास सो रही थी। रात्रि करीब 12 बजे उसके पिता कमलेश सरयाम आए और अवैध संबंधों के संदेह को लेकर उसकी मां रूपा सरयाम के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।
फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना बैतूल बाजार में *अपराध क्रमांक 146/25, धारा 103(1) बीएनएस* के तहत *आरोपी कमलेश पिता भूत्तू सरयाम (उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम परतापुर, थाना बैतूल बाजार, जिला बैतूल) के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।*
घटना की सूचना मिलते ही थाना बैतूल बाजार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची एवं शव पंचनामा की कार्रवाई कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
*पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया* द्वारा महिला संबंधी गंभीर अपराध को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते एवं प्रभारी सीन ऑफ क्राइम निरीक्षक आबिद अंसारी को घटनास्थल के निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश के पालन में प्रभारी एफएसएल निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा थाना प्रभारी बैतूल बाजार की उपस्थिति में घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं भौतिक साक्ष्य संकलित कर विधिवत फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई गई।
पत्नी की हत्या करने के उपरांत आरोपी पति घटनास्थल से फरार हो गया था। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना बैतूल बाजार पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा आरोपी की संभावित स्थानों पर तलाश की गई, जिसके परिणामस्वरूप थाना बैतूल बाजार पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपी कमलेश सरयाम को दिनांक 25/03/25 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।