भैंसदेही में पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण सम्पन्न
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
भैंसदेही :- बाल विकास परियोजना भैंसदेही में पोषण भी, पढाई भी कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसमें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया । जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी के कुशल निर्देशन एवं भैंसदेही परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनीष सोलंकी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम किलेदार द्वारा माँ सरस्वती की पूजा- अर्चना के साथ किया गया । प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह ने विस्तार से जानकारी प्रदान की। साथ ही बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय को लेकर सेंटर की ऐसी पर्यवेक्षकों द्वारा जिन्होंने पूर्व में उसका प्रशिक्षण लिया है, उनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का मुख्य बिंदु पोषण से लेकर बच्चों की बाल्यावस्था से ही पढ़ाई शुरू करवाना, ताकि जैसे-जैसे बच्चे का शरीरिक विकास होता है, उसका मानसिक विकास भी साथ-साथ होना जरूरी है। प्रशिक्षण में 0 से 6 वर्ष के बच्चों में रचनात्मक सामाजिक, भावनात्मक एवं संज्ञानात्मक विकास होना जरूरी है। नवचेतना के तहत जन्म से 3 वर्ष के बच्चों को सीखने समझने एवं बाल मस्तिक विकास की संपूर्णता एवं आधारशिला के अनुसार 3 से 6 वर्ष के बच्चों में आ.वा. के माध्यम से खेल-खेल में सहज सरल तरीके से शाला पूर्व तैयारी सुदृढ़ करने में पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। प्रशिक्षण में बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि उनके स्वसंबंधी समस्त समस्याओं का निदान भी किया जायेगा। प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती वाडेकर मेडम, श्रीमती खातरकर मेडम, श्रीमती सावरकर मेडम, श्रीमती सुनीता कास्दे मैडम, श्रीमती शैलू मेडम की महत्वपूर्ण भूमिका रही । प्रशिक्षण में 6 सेंटरो की सभी कार्यकर्ताएं उपस्थित हुई।