गुड़ी पड़वा पर्व हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र के शुभागमन अवसर होंगे कई आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में गुड़ी पड़वा पर्व हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र के शुभागमन अवसर पर रामनवमी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए गायत्री परिवार ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि 30 मार्च से गायत्री महामंत्र का अखण्ड जप पूरे नवरात्रि अवधि में 12 घंटे प्रतिदिन गायत्री प्रज्ञा पीठ के गर्भ गृह और साधना हाल में संपन्न होगा। कई साधक 24000 गायत्री मंत्र का लघु अनुष्ठान तथा मंत्र लेखन साधना भी करेंगे। रामनवमी को पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से 24000 गायत्री महामंत्र जाप, अखंड जाप और अन्य अनुष्ठानों की पूर्णाहुति संपन्न होगी तथा भोजन प्रसादी होगी।
गायत्री परिवार से जुड़े साधक तथा कोई भी स्थानीय नागरिक प्रारंभिक जानकारी लेकर साधना अभियान में भागीदारी कर सकते हैं गायत्री परिवार के संस्थापक पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा युग निर्माण योजना अंतर्गत मानव में देवत्व के उदय और धरती पर स्वर्ग के “हेतु उपासना, साधना, आराधना के समन्वय से व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण, के शत सूत्रीय कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे हैं ।
अतः स्थानीय स्तर पर भी सारणी गायत्री प्रज्ञापीठ के माध्यम से समाज हित के लिए समय समय पर विविध कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिसमें प्रत्येक समाजसेवी बंधुओं नागरिकों को भागीदारी कर पुण्य लाभ लेना चाहिए । हाल में ही यहां गौ संरक्षण के लिए गौशाला का भी निर्माण कार्य जारी है।