उर्स पर्व पर आज कोलगांव में पीर बाबा के स्थान पर नहीं लगेगा हाट बाजार, ग्राम सभा में लिया प्रस्ताव
ब्यूरो रिपोर्ट
- उर्स पर्व पर आज कोलगांव में पीर बाबा के स्थान पर नहीं लगेगा हाट बाजार, ग्राम सभा में लिया प्रस्ताव
- ग्रामीणों ने हाट बाजार पूर्व स्थान पर ही लगाए जाने की थी मांग
बैतूल। बैतूल मुख्यालय की ग्राम पंचायत कोलगांव में उर्स पर्व पर पीर बाबा के स्थान पर लगने वाला हाट बाजार अब यथावत अपने स्थान पर ही लगाए जाने का प्रस्ताव ग्राम सभा में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कोलगांव की सरपंच के नेतृत्व में गुरुवार को ग्राम वासियों ने पंचायत सचिव को आवेदन सौंपकर हाट बाजार पूर्व स्थान पर ही लगाए जाने की मांग की थी। इसके बाद कोलगांव ग्राम पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में हाट बाजार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। ग्राम सभा के दौरान सदस्यों ने बैतूल -आठनेर मार्ग पर आवाजाही को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव रखा कि 25 अप्रैल को उर्स पर्व पर कोलगांव में पीर बाबा के स्थान पर हाट बाजार न लगाकर पूर्वानुसार यथावत स्थान पर बाजार लगाया जाएगा। इस दौरान सर्वसम्मति से ग्राम सभा के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। इस संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा हाट बाजार में पुलिस सुरक्षा बल की व्यवस्था कराए जाने के लिए बैतूल बाजार पुलिस थाने में पत्राचार किया गया है।
