scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बंगाल रेप केस के आरोपियों को फांसी देने की मांग जामठी के उप सरपंच तथागत मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों नर्सिंग विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

बंगाल रेप केस के आरोपियों को फांसी देने की मांग
जामठी के उप सरपंच तथागत मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों नर्सिंग विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
 
बैतूल। बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए जामठी ग्राम पंचायत के उप सरपंच तथागत मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों नर्सिंग विद्यार्थी और अन्य युवा कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की। इस अवसर पर तथागत मिश्रा ने देश में बढ़ते रेप के मामलों पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि हमारे देश में हर मिनट में 9 रेप होते हैं। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

ज्ञापन में बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए गए। तथागत मिश्रा ने सवाल किया कि नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल का बयान क्यों नहीं लिया गया, और घटना की जगह सेरेमनी हॉल को अब तक सील क्यों नहीं किया गया? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस केस को सीबीआई को देने में जानबूझकर देरी की गई, जिससे पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिलने में बाधा आई है।

आंदोलन के दौरान तथागत मिश्रा ने यह भी कहा कि नर्सिंग विद्यार्थियों को आंदोलन करने से रोका गया और उन पर हमला भी किया गया। इसके अलावा, पीड़िता के माता-पिता को आत्महत्या के बयान के लिए मजबूर करने के भी आरोप लगाए गए। ज्ञापन में केंद्र सरकार से मांग की गई कि इन सभी मुद्दों की गहन जांच हो और पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए।
इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज के सभी विद्यार्थी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस मांग का जोरदार समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बिना ज्ञापन और बिना रैली के अगर न्याय मिलना संभव नहीं है, तो उन्हें सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज़ बुलंद करनी पड़ेगी।

GTM Kit Event Inspector: