scn news india ला नीना और IOD मानसून के लिए अच्छी खबर। जम के बरसेंगे बादल June 3, 2024 scnnewsindia.com Scn News Indiaजून के महीने में अल नीनो से न्यूट्रल कंडीशन आ जायेगी। जुलाई के दूसरे पखवाड़े में लालीना प्रभावित होने लगेगा तथा मानसून की बारिश को बढ़ा देगा।इंडियन ओशन डिपोल भी जुलाई में पॉजिटिव होने लगेगा तथा इन दोनों के प्रभाव से जुलाई के दूसरे पखवाड़े से सितंबर तक झमाझम बारिश पूरे भारत को मिल सकती है। यह पूरे देश और किसान भाइयों के लिए बहुत अच्छी खबर होगी।