जिओ प्रीपेड टैरिफ प्लान्स हुए मंहगे 239 का अब 299 , 299 हुआ 349 का
ब्यूरो रिपोर्ट
देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ये नए टैरिफ प्लान्स 3 जुलाई से लागू होंगे। कंपनी का बेस प्लान, जो पहले 155 रुपये का था, अब 189 रुपये का हो जाएगा, जिससे टैरिफ में 22 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा, “नई योजनाओं की शुरुआत उद्योग इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5जी और एआई टेक्नोलॉजी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।”
सबसे सस्ता रिचार्ज अब 19 रुपये का
कंपनी ने लगभग सभी मोबाईल रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ा दी हैं। सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है। यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये से लगभग 27 प्रतिशत अधिक है।