scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जिले की महाराष्ट्र सीमा में मुरूम का अवैध परिवहन करते 2 डम्पर किए जप्त

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

       कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिले में अवैध खननपरिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध  लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत खनिज निरीक्षक श्री व्ही.के. वशिष्ठ द्वारा खनिज अमले के साथ जिले की महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र से लगे ग्राम दाभोना में खनिज मुरूम का अवैध परिवहन करते 02 डम्पर क्रमांक एमएच 27 बीएक्स 3555 एवं एमएच 27 एक्स 8702 को जप्त कर पुलिस थाना आठनेर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है। उक्त वाहनों के वाहन चालकोंवाहन मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश अवैध खननपरिवहन और भण्डारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर प्रकरण न्यायालय अपर कलेक्टर बैतूल में प्रस्तुत किये जा रहे हैं। खनिज विभाग बैतूल द्वारा अवैध उत्खननपरिवहनभण्डारण की रोकथाम हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

GTM Kit Event Inspector: