scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

सारणी पुलिस द्वारा ग्राम खेरवानी एवं मरकाधाना में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

Scn News India

भारती भूमरकर

  • सारणी पुलिस द्वारा ग्राम खेरवानी एवं मरकाधाना में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
  • ग्रामीणों को नए आपराधिक कानून व साइबर क्राइम की दी गई जानकारी

सारणी, 20 जून — सारणी पुलिस द्वारा ग्राम खेरवानी एवं ग्राम मरकाधाना में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को नवीन आपराधिक कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत पीड़ित-केंद्रित प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि अब पीड़ित व्यक्ति ई-एफआईआर एवं जीरो एफआईआर के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही महिलाओं, दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित अपराधों के मामलों में पीड़ितों के अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

जनसंवाद कार्यक्रम में साइबर क्राइम जैसे बढ़ते अपराधों पर भी चर्चा की गई और ग्रामीणों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, फर्जी कॉल, बैंकिंग फ्रॉड आदि से सावधान रहने की समझाइश दी गई। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।

कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को जागरूक बनाना और उन्हें कानून संबंधी नवीनतम बदलावों से अवगत कराना था, ताकि वे समय पर उचित कार्रवाई कर अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।