scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रधान मंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश

Scn News India

भारती भूमरकर 

  • स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रधान मंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश
  • नगर पालिका क्षेत्र में चार स्थानों पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, स्वच्छता का दिलाया संकल्प।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में मंगलवार 17 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत भुवनेश्वर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान 51 हजार हितग्राहियों को आवासों की चाबियां दी गई। सारनी क्षेत्र में भी गृह प्रवेश कराया गया।


नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा टप्पा तहसील कार्यालय सारनी, शहीद स्मारक, एकीकृत विद्यालय शोभापुर एवं नगर पालिका कार्यालय सारनी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी रविन्द्र वराठे ने बताया कि नगर पालिका परिषद सारनी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रंजित सिंह, सभापति भीम बहादुर थापा समेत अन्य अतिथियों ने प्रधान मंत्री आवास योजना के हितग्राही राजू साहू, प्रियंका बघेल, संतोष सकतपुरिया, राजेंद्र पचौरी को आवासों की चाबी सौंपी गई। इससे पूर्व उनके आवासों पर पूजन कर हितग्राही से फीता कटवाया गया। कार्यक्रम में भोपाल से प्रसारित राज्यपाल मांगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम का भी प्रसारण किया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। उक्त पखवाड़े का शुभारंभ भी किया गया।इस अवसर पर स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया गया।

GTM Kit Event Inspector: