scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म  करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
सारणी पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म  करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। बता दे की दिनांक 10.04.25 को पीडिता ने थाना सारणी आकर रिपोर्ट किया कि पवन धुर्वे व्दारा शादी का झाँसा देकर कई बार गलत काम (बलात्कार) किया गया है रिपोर्ट पर थाना सारणी मे अपराध क्र. 233/25 धारा 69 बीएनएस का आरोपी पवन धुर्वे के विरूध्द पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में सारणी पुलिस ने जांच शुरू की।
दौराने विवेचना थाना सारणी व्दारा टीम गठित कर आरोपी पवन पिता रामदास धुर्वे उम्र 24 साल निवासी संतरविदास काँलोनी पाथाखेडा सारणी को गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया गया ।