scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सहज योग परिवार द्वारा नि:शुल्क  समर केम्प बाल संस्कार शिविर आज से

Scn News India

betul 1

ब्यूरो रिपोर्ट 

 *सहज योग परिवार के तत्वाधान में बाल संस्कार शिविर दिनांक 29 मई से 04 जून 2024 तक रावत परिसर आदर्श आईटीआई के पास बडोरा बैतूल  मैं निशुल्क प्रारंभ किया गया l इस शिविर में 05 से 15 वर्ष तक आयु के बच्चे भाग ले सकेंगे l
 सहज योग केंद्र बैतूल की महिला शक्ति समन्वयक श्रीमती लीना पाटिल ने बताया कि शिविर का समय प्रातः 9:00 से 11 बजे तक रहेगा l शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को ध्यान, प्रार्थना, गायन, जीवन कौशल, आर्ट एंड क्राफ्ट चित्रकला,नाटक मंचन,संप्रेषण कला, शैक्षिक खेल गतिविधियों से जोड़कर व्यक्तित्व विकास का मूल यानी मन को एकाग्र कैसे किया जाए इस पर विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा l
   श्रीमती लीना पाटिल ने आग्रह किया है कि आप इस शिविर में अपने एवं अपने  परिचितों के बच्चों को भेजें ताकि शिक्षा के साथ-साथ उनका उत्तरोत्तर  विकास हो सके l बैतूल में विगत 20 वर्षों से सहज योग ध्यान केंद्र संचालित है l यह ध्यान की एक ऐसी पद्धति है जिसके माध्यम से हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं और जीवन की समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं l
     इस बाल संस्कार शिविर का उद्देश्य वर्तमान परिस्थिति में हो रहे संस्कारों की कमी को दूर करना और बच्चों के नैतिक मूल्य का विकास करना साथ ही बच्चों को ज्ञान के माध्यम से उनके मन को एकाग्र करना ताकि बच्चे भविष्य में एक बेहतर इंसान बन सके l इस कार्यक्रम में सहज योग परिवार बैतूल समन्वयक देवेंद्र सोनी, श्रीमती शशि प्रभा चौधरी, श्रीमती ममता झरबड़े, श्रीमती दुर्गेश मिश्रा, सावित्री  इरपाचे, ज्ञानेश्वर सातपुते आदि ने नगर वासियों से अपील की है की आप अपने एवं चिरपरिचितो के बच्चों को इस शिविर मे एक बार जरूर भेज कर इसका लाभ प्राप्त करें l

GTM Kit Event Inspector: