थाना सांईखेड़ा पुलिस ने गौवंश तस्करी करने वाले आरोपियों पर की कार्यवाही
दिनु पवार की रिपोर्ट
एक हप्ते में गौ तस्करी कि ऐ दुसरी घटना इसके पूर्व भी 27 जून को गौ तस्करी करने वालो पर पुलिस कर चुकी है कार्यवाही #सांईखेड़ा:- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इरशाद वली एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय निश्छल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति कमला जोशी द्वारा गौवंश तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देशो का पालन करते हुए सांईखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर एवं थाना स्टाफ द्वारा गौवंश तस्करी कर रहे आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 12 नग गौंवंश को गौशाला पारसडोह पहुंचाया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
आज दिनांक 02.07.2024 को थाना पर पशुओ के अवैध परिवहन की सूचना सूचना प्राप्त हुई सूचना तस्दीक पर रवाना होकर ग्राम जावरा बस स्टेण्ड पंहुचे जहां एक बोलेरो सफेद रंग कि पिकअप क्रं एमपी 48 जेडबी 2592 में 12 नग मवेशी गाय बैल बड़ी बेरहमी से ठूस ठूस कर रस्सियों से उनके पैर एवं मुंह बंधे भरे हुए थे जो क्रूरता पूर्वक जानवरो से गाड़ी भरी हुई थी चेक करने पर वाहन चालक पिकअप में नही था मौके पर उपस्थित साक्षी 1.संदीप धोटे पिता बुधराव धोटे उम्र 42 साल नि0 ग्राम जावरा 2.रविन्द्र दवंडे पिता श्रावण कुमार दवंडे उम्र 44 साल नि0 ग्राम जावरा से पिकअप के संबंध में पूछताछ किया जिन्होने बताया कि बैतूल से दीपक मालवीय द्वारा फोन पर सूचना मिली कि सांईखंडारा तरफ से जावरा की ओर एक पिकप बोलेरे जिसमे की मवेशी भरे हुए है और उन्हे काटने के लिये महाराष्ट तरफ ले जा रहे है फिर हम लोग ट्रेक्टर लेकर बस स्टेण्ड जावरा आए औऱ ट्रेक्टर को रोड पर आड़ा लगा दिया फिर बाद मे सांईखंडारा कि तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आई और बस स्टेण्ड जावरा ट्रेक्टर रोड पर खड़ा होने के कारण पिकअप चालक एंव अन्य उसके अन्य दो साथी वाहन छोड़कर भाग गये है।
जो उक्त 12 नग मवेशियों को उक्त साक्षीयो के समक्ष बंधी हुई रस्सियां खोलकर नीचे उतारा गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 9, म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 11, एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) का पाया जाने से मौके पर कुल 12 नग गौवंश एवं घटना में प्रयुक्त पीकप वाहन जप्त कर गौवंश को गौशाला पंहुचायां गया है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सांईखेड़ा निरीक्षक मुकेश ठाकुर, उनि पूनमचंद साहू प्रआर. 25 विनय, प्रआर. 391 बलवीर, प्रआर. 485 रामानंद प्रआर. 282 रविन्द्र, आर. 603 विनोद साहू, आर. 633 कमलेश की सराहनीय भूमिका रही ।