स्वास्थ्य विभाग कि टीम ने छात्र छात्राओं को वितरण कि रक्त जॉच की रिपोर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा:- ग्राम पंचायत बानूर में जो पंचायत द्वारा अनुमोदित स्वास्थ्य विभाग द्वारा खून की जांच करवाई गई थी। उसकी रिपोर्ट आ गई थी जो कि स्कूल छात्र छात्राओं को वह रिपोर्ट वितरित की गई। ग्रामीणों के जो रक्त के सैंपल लिए गए थे उनकी रिपोर्ट घर पहुंचकर वितरित की जायेंगी ताकि उन्हें रक्त संबंधित किसी भी प्रकार की कमी या बीमारी होने की संभावना के लिए सचेत करेंगे। जिस दौरान ग्राम सरपंच धनश्री विशाल डोंगरे, CHO सरोज पवार, आशा कार्यकर्ता शारदा पवार, आंगनवाडी कार्यकर्ता केवल पवार, सहायिका पूंजी बेले, शासकीय शाला का स्टाफ सहित ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।