आगामी 24 घंटों के दौरान इन जिलों में बारिश की सम्भावना
आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर नरसिंहपुर, उत्तरी छिंदवाड़ा. पूर्वी टीकमगढ़, निवाड़ी, मध्य छतरपुर, दक्षिणी, दमोह, दक्षिणी पन्ना, कटनी, जबलपुर, उत्तरी सिवनी, उत्तरी रीवा, सीधी, दक्षिणी सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, दक्षिणी भोपाल, सीहोर, हरदा, पूर्वी देवास, पूर्वी खंडवा, दक्षिण-पश्चिम खरगोन, उत्तर-पूर्वी बड़वानी, पश्चिमी अलीराजपुर और दक्षिणी धार जिलों में तीव्र से मध्यम बाढ़ का खतरा होने की संभावनाः उत्तरी बैतूल, दक्षिणी शिवपुरी, दक्षिणी श्योपुर कलां, दक्षिणी गुना, राजगढ़, आगर, शाजापुर, उत्तरी उज्जैन, उत्तरी बुरहानपुर,उत्तरी इंदौर, झाबुआ, दक्षिणी रतलाम और दक्षिण-पूर्वी मंदसौर जिलों में मध्यम से हल्की बाढ़ से खतरा होने की संभावना है।