scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

100 प्राथमिक सदस्य बनाने वाले को ही मिलेगी सक्रिय सदस्यता – शर्मा

Scn News India

नीता वराठे 

  • 100 प्राथमिक सदस्य बनाने वाले को ही मिलेगी सक्रिय सदस्यता – शर्मा
  • कार्यकर्ता के स्वभाव के हिसाब से हो कार्यविभाजन – संपत मुंदडा
  • सक्रिय सदस्यता को लेकर जिला कार्यशाला संपन्न

बैतूल। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय विजय भवन में आयोजित सक्रिय सदस्यता अभियान की कार्यशाला संपन्न हुई। उक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि 100 प्राथमिक सदस्य बनाने वाला कार्यकर्ता ही पार्टी का सक्रिय सदस्य बनने का अधिकारी होगा। आगामी समय में संगठन का विस्तार होना है ऐसे मे सक्रिय सदस्य ही संगठन में वरियता रखेगें उन्हे किसी अनुशंसा की आवश्यकता नही होगी। जिले में जिन विधानसभाओं में प्राथमिक सदस्य बनाने के अभियान में हम लक्ष्य को नही प्राप्त कर पाए उसकी चिंता प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व को भी है। इन विधानसभाओं में हमारे कार्यकर्ता रोजाना 50 से 100 सदस्य बनाए तो लक्ष्य एक सप्ताह में पूरा हो सकता है। हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और चरित्र के चलते सकारात्मक वातावरण तैयार है अब अभियान को डोर – टू – डोर पहुंचाने की जरूरत है ।

जिन क्षेत्रो में नेटवर्क की समस्या है वहा आफलाईन सदस्यता शुरू करनी है सक्रिय सदस्यो को दो पंजी का प्रबंध करते हुए ऑन लाईन और आफ लाईन का लेखा रखने की जरूरत है। जिसके लिए आपके द्वारा बनाई गई टीम और जो पार्टी के साथ आगें काम करना चाहते है। उन्हे 100 प्राथमिक सदस्य बनाने के लिए हितग्राहियों से सतत संपर्क की जरूरत है। प्रवास और प्रयास से हम जिले का लक्ष्य सहजता से पूरा कर पा रहे है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सक्रिय सदस्यता प्रभारी संपत मुंदडा ने कहा कि हर कार्यकर्ता का अपना स्वभाव होता है। हमारी सरकार नेताओ का चरित्र जनता को पसंद है िजसके बूते हम चौथी बार प्रदेश में सरकार बना चुके है। जनता के इस मन को पार्टी के साथ जोडने के लिए अनुकुल वातावरण है अपना स्मरण सुनाते हुए श्री मुंदडा ने कहा कि एक समय था जब हम जनसंघ की सदस्यता के लिए लोगो के बीच पहुंचते थें।

आज समय अनुकूल है अपने स्वभाव के हिसाब से कार्यकर्ताओ को प्रवास पर लगाए तो सक्रिय सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में बैतूल जिले का सबसे बेहतर हो सकता है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि अब आफ लाईन सदस्यता के लिए फार्म भी आ चुके है। हमें यह सदस्यता उन क्षेत्रो में ही करनी है जहां मोबाईल नेटवर्क नही है। वहीं भैसदेही और घोडाडोगरी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय सदस्यता अभियान प्राथमिक सदस्यता के लक्ष्य प्राप्ती तक एक सप्ताह के लिए स्थगित रहेगा। लक्ष्य की प्राप्ती के लिए क्षेत्रवार कार्ययोजना तैयार कर पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों , मोर्चो,, प्रकोष्ठ के साथ समन्वय बनाकर रिकार्ड कायम कर सकते है। कार्यशाला के पूर्व भैसदेही विधानसभा के मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं दायित्ववान कार्यकर्ताओ के साथ संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने वन टू वन चर्चा कर सदस्यता के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मार्ग दर्शन दिया। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री एवं सदस्यता अभियान प्रभारी कमलेश सिंह ने किया एवं आभार सक्रिय सदस्यता जिला सह संयोजक जगदीश पंवार ने व्यक्त किया। कार्यशाला में विधायक हेमंत खंडेलवाल, सक्रिय सदस्यता संयोजक वसंत बाबा माकोडे, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह विशेषरूप से मौजूद रहे। कार्यशाला में जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्राथमिक सदस्यता जिला टोली एवं मंडल संयोजक, सक्रिय सदस्यता मंडल टोली के सदस्यगण उपस्थित रहे। 

GTM Kit Event Inspector: