सेवानिवृत्त एस एन सिंह अतिरिक्त मुख्य अभियंता का मुख्य अभियंता कैथवार ने किया सम्मान।

ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी —- सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से अपनी अधिवाषिॅकी आयु पूर्ण कर नवम्बर माह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस एन सिंह, सुनील कुमार विभांडया वरिष्ठ शीघ्र लेखक सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त हुए सभी कार्मिकों का पुष्प गुच्छ से नरेश पनवार महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन ने भव्य स्वागत किया। मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार और अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजीव गुप्ता,पीयूष गुप्ता मुख्य रसायनज्ञ ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारी, कर्मचारी को विभाग की ओर से शाल श्रीफल और मिष्ठान एवं सामुहिक फोटो भेंट किया।

स्व सुरक्षा निधी समिती की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । मुख्य अभियंता श्री कैथवार ने सेवानिवृत्त हुए एस एन सिंह को समिती की ओर से अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया है। श्री एस एन सिंह और सुनील कुमार विभांडया द्वारा भी समिती को अपनी अंतिम राशि पुन: वापस कर प्रशंसनीय कार्य किया है। श्री कैथवार ने सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों के उज्जवल भविष्य की कामना की। एस एन सिंह ने अपने उदबोधन में सभी के सहयोग के लिएआभार प्रकट करते हुए कंपनी केडर के कार्मिकों से स्व सुरक्षा निधी समिती के सदस्य बनने का आग्रह किया। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिती मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के सभी ताप और जल विद्युत गृहों और जबलपुर मुख्यालय में कार्य कर रही है। समिती के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि मंडल केडर के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा समिती को सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी राशि पुन: समिती को वापस कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिससे स्व सुरक्षा निधी समिती की आर्थिक स्थिती सुदृढ रहेगी।

इससे समिती लंबे समय तक पारदर्शिता के साथ काम कर सकेगी। नवम्बर माह में श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह से समिती के नियमित सदस्यों को भी भव्य समारोह में मुख्य अभियंता जे सी जुनवाल ने सम्मानित किया। सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिती के नियमित सदस्य का आकस्मिक निधन होने पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग तत्काल प्रदान किया जाता है। समिती की स्थापना में संस्थापक सचिव वासुदेव गुरव सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी जबलपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस अवसर पर मनीष शर्मा, डी पी मिश्रा, यशवंत वराठे , उल्हास देशमुख, ज्योति गायकवाड, संजीव त्रिपाठी, अविनाश सिंह, अतुल सिंह, कल्लोल गोरेन, वर्षा तयागी, जितेंद्र खाकरे , शरद राघव , योगेन्द्र ठाकुर, गोपालर अरोरा,नितीन नामजोशी स्व सुरक्षा निधी समिती प्रभारी दोंगलिया ,सुरेश सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।