scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

हनुमान ढोल के पहले टर्निंग पर दिखा बाघ भाजपा के नेताओं ने बनाया वीडियो

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • हनुमान ढोल के पहले टर्निंग पर दिखा बाघ भाजपा के नेताओं ने बनाया वीडियो
  • सोमवार रात 9:20 की घटना दो मोटरसाइकिल चालकों को बचाया

सारनी। सोमवार को रात 9:20 के लगभग बैतूल से सारनी वापस आ रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के सारनी मंडल अध्यक्ष गोलू राजपूत,महामंत्री नन्हे सिंह सहित अन्य लोग उनके कार में थे और हनुमान डोल के पहले टर्मिनल से वापस हो रहे थे की पुलिया के पास में बाघ का मूवमेंट देखा गया पहले तो यह लोग अपनी कर में बैठने से ही घबरा गए और इन्होंने लगभग 52 सेकंड का एक वीडियो बनाया और उसे वीडियो में कार के लाइट पर बाघ मुख्य मार्ग से वापस जाते हुए दिखाई दे रहा है।

भारतीय जनता पार्टी सारनी मंडल के अध्यक्ष गोलू राजपूत ने बताया कि उनके कार के आगे दो मोटरसाइकिल चालक जा रहे थे और उनके कार की रोशनी को देखकर बाघ मुख्य मार्ग से आगे जंगल में कूद कर भाग यदि वे नहीं भागता तो निश्चित तौर से दो पहिया मोटरसाइकिल चालकों को गंभीर दुर्घटना का शिकार होना पड़ सकता था। इन्होंने बताया कि इस जंगल में बाघ तेंदुआ,भालू,हिरण,बारहसिंगा सहित अन्य जानवरों की मूवमेंट है और इस स्थान पर वन विभाग के माध्यम से सूचना बोर्ड भी लगाया जा चुका है ऐसी स्थिति में एक बार फिर वन विभाग के आला अधिकारियों को रात्रि के समय में इस मार्ग से आवागमन करने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन चालकों को आवागमन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए ताकि कोई आपके घटना घटित ना हो सके।