scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

जल आवर्धन को लेकर फिर फूटा नगर की महिलाओं का गुस्सा जयस्तंभ चौक पर धरना विधायक को बुलाने की मांग पर अड़े

Scn News India

योगेश अतुलकर

जल आवर्धन को लेकर दूसरे दिन भी फिर फूटा नगर की वार्ड नंबर 10 की पार्षद सहित महिलाओं का गुस्सा । जयस्तंभ चौक पर धरना प्रदर्शन कर नगर पालिका सारणी और नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्थानीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को बुलाने की मांग पर अड़ गए।

महिलाओं का कहना है कि  जिस समय नगर पालिका द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत नल कनेक्शन लगाए जा रहे थे। उस समय कनेक्शन पूर्णतः निःशुल्क बताया गया था। लेकिन अब  1 साल बाद अचानक नगर पालिका द्वारा प्रत्येक कनेक्शन गरीब हितग्राही से 4000 मांगे जा रहे हैं। और नहीं देने पर कनेक्शन बंद किये जा रहे है।  इसको लेकर लोगों में नगर पालिका के प्रति आक्रोश फूट पड़ा है। लोगों का कहना है हम 300 दिहाड़ी कमाते हैं। अगर हम नल कनेक्शन के 4000 देंगे तो हम घर परिवार कैसे चलाएंगे। 

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरादे पर प्रदर्शन के दौरान महिलाओं से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की ।