बसपा प्रत्याशी श्री भलावी ने एक और भाजपा सांसद श्री उईके ने भरे 3 नामांकन
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -लोकसभा निर्वाचन नाम निर्देशन के छटवे दिन मंगलवार को बसपा प्रत्याशी श्री अशोक भलावी ने जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी श्री राजीव कहार और उप जिलाधिकारी श्री अजीत मरावी के समक्ष प्रस्तुत किया। श्री भलावी ने संसदीय लोकसभा क्षेत्र-29 बैतूल के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
श्री उईके ने भरे 3 आवेदन
भाजपा प्रत्याशी श्री डीडी उईके द्वारा मंगलवार को 2 नामांकन और दाखिल किए गए। इसके पूर्व उन्होंने अपना पहला नामांकन रंगपंचमी 30 मार्च 2024 के दिन जमा कराया था। श्री उईके ने अपना दूसरा नामांकन मंगलवार को सुबह 11.20 पर जमा कराया। उनके साथ विधायकगण श्री महेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके, श्री चंद्रशेखर देशमुख उपस्थित थे। सांसद श्री उईके ने अपना तीसरा नामांकन निर्देशन पत्र 2:24 मिनट पर दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, श्री अलकेश आर्य, श्री सुभाष आहूजा भी उपस्थित थे।
10 नामांकन का हुआ विक्रय
नामांकन प्रारंभ होने से अब तक 6 दिनों में कुल 10 नाम निर्देशन पत्र क्रय किए गए। इसमें मंगलवार को कुल 2 नामांकन पत्र क्रय किए। इसमें स्वतंत्र किसान पार्टी से ग्राम नीमढाना पोस्ट रानीपुर तहसील घोड़ाडोंगरी के सुभाष बारस्कर एवं भारत आदिवासी पार्टी से ग्राम अंधारिया पास्ट बारंगवाड़ी तहसील आमला जिला बैतूल निवासी श्री अमित योगी उईके ने नामांकन पत्र क्रय किए।
8 अप्रैल को प्रतीक चिन्ह
उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन प्राप्त करने की कार्रवाई 4 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को और 8 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापिस ले सकेंगे। 8 अप्रैल को ही प्रतीक आवंटित किए जाएंगे।